Nojoto: Largest Storytelling Platform

मिला यार और सुंदर मौसम हल्की बारिश हाय री ओसम हल्क

मिला यार और सुंदर मौसम
हल्की बारिश हाय री ओसम
हल्के ओले मोती जैसे
ठंडी में गर्म चाय के जैसे
था मौसम रंगीन सुहाना
जब तक पापा का फोन था आना
कहा की बेटा भीग गई है
फसल सुख फिर फूल गई है
फिर शरद हवाएं सास में फूली
धूल मौज की गिरी धारा पर
मिट्टी बनने को धूल है फूली
किसी का अच्छा किसी का गंदा
मौसम का मजा ही एक नही है
कैसे नेता करे नियोजन
हानि लाभ एक नहीं है

©दीपेश
  #द्वंद्व