Last Days of my SCHOOL हम सबने अपनी पूरी स्कूल लाइफ ऐसे-वैसे जैसे-तैसे क्यों ना काट ली हो लास्ट के वो तीन-चार महीने सबसे अलग सबसे ख़ास सबसे यादगार होते है| आप सबकी तरह ये मेरी कहानी के भी सबसे ख़ास पलों में से एक है| स्कूल के इन आख़िरी महीनों में जहाँ हम सभी को सीरियस हो कर पढ़ना या अपने करियर के बारे में सोच कर परेशान होना चाहिए था| हम सब बस एक दूसरे के साथ ज्यादा से ज्यादा टाइम स्पेंड करना चाहते थे| ये ठंडियों का वो टाइम होता है जहाँ टीचर्स का क्लासेस लेना कम हो जाता था और हमारा पढ़ाई के लिए टीचर्स से ज्यादा अपने किसी टोपर दोस्त के नोट्स और लेक्चर पे ज्यादा भरोसा करना बढ़ जाता था| वक़्त भले ही कम था पर हमने वो सब किया जो कोई भी आम बारहवीं क्लास का स्टूडेंट करता| जैसे जैसे टीचर्स की क्लासेस से दूरी बढ़ती गये हमारी मस्तियों की और नजदीकियाँ बढ़ती गई| फिर चाहे वो दोस्तों के साथ गप्पे मारना हो या पढ़ना हो, या फिर फेयरवेल की तैयारी हो या कैंपिंग में एक दूसरे से बेड शेयर करने की कसमें खाना हो, या फिर किसी एक के टिफ़िन पे सबका टूट पड़ना हो या साइंस सेरेमनी में पार्टिसिपेट करना हो, या फिर एक दूसरे की शिकायत करना हो या तरह तरह के खेल खेलना हो जिनमें सबसे मशहूर ट्रुथ डेयर हो, या फिर एक दूसरे के नोट्स या असाइनमेंट कॉपी करना हो या अपने क्रश का सपना बुनना हो, या फिर हमेशा एक दूसरे के साथ रहने के वादे करना हो हमने सब किया| ©Pyaari Muskan Hey friends it my New story...... about our last day of schools ♥️🤩 It is memorial part of my Schools daze's.😇🌟🌹 #schoolmemories #schoollife #schoolfriends #party_of_life #yaadein #yaadon_ka_idiotbox_with_shipy #lovediarieslove #terayaarhoonmain #pyaar_mohabbat #Dosti