उनके साथ बिताए मोहब्बत के कुछ साअत पूरी जिंदगी जीने के काफी है। ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ आज का शब्द है "साअत" "saa.at" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है पल, क्षण एवं अंग्रेजी में अर्थ होता है moment, time. अब तक आप अपनी रचनाओं में पल शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू शब्द साअत का प्रयोग कर सकते हैं। ♥️ उदाहरण :- रूदाद-ए-मोहब्बत क्या कहिए कुछ याद रही कुछ भूल गए दो दिन की मसर्रत क्या कहिए कुछ याद रही कुछ भूल गए