Nojoto: Largest Storytelling Platform

White याद है जब कहा था मेरी आंखों में आंसू नहीं आन

White याद है जब कहा था मेरी आंखों में आंसू नहीं आने दोगे कोई कितना भी दिल दुखाए मुझे रोने नहीं दोगे सच कहो उस वक्त तुमने झूठ कहा था ना.....

मेरी बातें सुनने का बहुत शौक था ना तुम्हें एक वक्त अब कुछ भी कहूं तो नजर अंदाज करते हौ तुम सच कहो उस वक्त तुमने झूठ कहा था ना...

मेरे बिना कुछ कहे सब कुछ समझ लेने का दावा किया था ना मुझे कभी तकलीफ नहीं दोगे ये वादा भी किया था ना सच कहो उस वक्त तुमने झूठ कहा था ना...

जब भी मिले यही कहा कि तुझे खुद से दूर नहीं जाने दूंगा किसी को हमारे बीच आने नही दूंगा गलतफहमियां इतनी बढ़ा ली कि कम भी न की गई सच कहो उस वक्त तुमने जो कहा झूठ कहा था ना...

©Chetan Prajapati
  #mango

#mango #Poetry

126 Views