Nojoto: Largest Storytelling Platform

तुम्हें अपने दिल की तिजोरी में संभालकर रखा है मैं

तुम्हें अपने दिल की तिजोरी में 
संभालकर रखा है मैंने 
क्योंकि मेरी सबसे प्रिय कमाई हो तुम
दिवाली की बर्फी, लाई और मिठाई हो तुम 
तुम ही मेरा घर और घर की सफाई हो
तुम मेरी रंगोली, तुम ही दिए की रोशनी 
तुम खीर, तुम ही गुलाब जामुन की चाशनी
तुमसे है खुशहाली, तुमसे ही मेरी दिपावली
तुम मिले जैसे मिला मुझको भारत रत्न
तुमको पाने, न जाने किए कितने यत्न
तुम आभूषण मेरे, सुंदर-पितांबर वस्त्र हो
मेरा सफल सुखद जीवन हो तुम
तुम ही मेरा अनमोल धन हो 
तुम सोने का हार, तुम चांदी की पायल 
हो अंगूठी, तुम ही मेरे पत्थर पारस हो
हे प्रिय! तुम ही मेरे धनतेरस हो 
तुम ही मेरे धनतेरस हो ।

©Yaminee Suryaja
  धन ... क्या केवल भौतिक होता है? मेरे लिए तो नहीं। क्योंकि अब तक जो धन मुझे प्राप्त हुआ है वह धन है मेरा परिवार, मेरे दोस्त, मेरे गुरूजन और सबसे अनमोल धन भगवान शिव की भक्ति और श्रीकृष्ण प्रेम। इस धनतेरस आइए अपने वास्तविक धन को संवारें 😊

#HappyDhanteras  usFAUJI  Arun Shukla ( मृदुल) Shyam Pratap Singh ekrajhu रागिनी झा "मनु"
nojotouser8308417833

Yaminee Suryaja

Bronze Star
New Creator
streak icon27

धन ... क्या केवल भौतिक होता है? मेरे लिए तो नहीं। क्योंकि अब तक जो धन मुझे प्राप्त हुआ है वह धन है मेरा परिवार, मेरे दोस्त, मेरे गुरूजन और सबसे अनमोल धन भगवान शिव की भक्ति और श्रीकृष्ण प्रेम। इस धनतेरस आइए अपने वास्तविक धन को संवारें 😊 #HappyDhanteras @usFAUJI @Arun Shukla ( मृदुल) Shyam Pratap Singh @ekrajhu रागिनी झा "मनु" #Poetry

367 Views