किस किस को समझायोगे ज़माना ख़राब है, ज़रा ख़ुद के अंदर देख ज़ालिम तेरी नियत ख़राब है. पर्दा तो आज भी वही है लहज़े शर्म का,तेरी बस आँख की लिहाज मे हवस का शबाब है. घूरता है अब दूर दूर से आशिक़ क्या कहे,अब कम्बख़त की सीरत ख़राब है। कैसे आये हुस्न की परी नादां तेरे खयालों में, तेरी नींदों की चाहत मे भी अब जिस्म का खयाल है। #MeraShehar Follow more such stories on @Nojotoapp #writersofinstagram #writeraofindia #shayaris #poetry #quote #wordporn #qotd #igwriters #Nojoto #NojotoApp #wordgasm #wordporn #indianwriters #poetsofindia #stories #storytelling #quoteoftheday #writersofindia #poetrycommunity #igpoets #wordsofwisdom #love #thoughts #igwriterclub मन_से_मानसी 🌺 Ruchika 🌺 Bhupinder Kaur