Nojoto: Largest Storytelling Platform

हमने तो एक सच्चे प्यार को अपने सामने हैं देखा कभी


हमने तो एक सच्चे प्यार को अपने
सामने हैं देखा कभी कलम की स्याही खत्म होने पर
 डायरी का दिल है टूटा 
फिर नई कलम और वही स्याही उफ्फ 
फिर कागज खत्म प्यारा खत्म ।
अब मै यहां क्या बताऊं 
कौन वफा या कौन बेवफा 
जैसे कलम की स्याही उसके अंदर का प्यार 
वैसे ही डायरी के अंदर का कागज
उसके अंदर का प्यार ना चाह के भी दोनो हों पाते
 हमेशा के लिए एक दूसरे के साथ ।
फिर भी इनमे है एक बात जब दोनो मिलकर
चलते साथ लिख डालते एक पूरा ऐतिहास
जो अमर रहे हमारे और आपके पूर्वजों से लेकर आने वाले पेढियो के साथ  ।।

©Shashank Rajput
  #Nojoto #nojato #nojotohindi #pyaar #true #na #no #shashankrajput #thought  #Tha