Nojoto: Largest Storytelling Platform

White ।। सियासी दुकानें के ।। ये दिन चुनाव के अब

White ।। सियासी दुकानें के ।।

ये दिन चुनाव के अब आ गए हैं , सियासी दुकानें के ये नेता अब सजा रहे हैं ।
चिकनी चुपड़ी बातें करके , अब हमें ये फुसला रहे हैं ।।

सही फ़ैसला तुम कर लेना  , ये वादे सुनकर न हर्षाना तुम ।
बातों में इनकी कभी न आ जाना , दिमाग़ अपना अब तुम चलाना  ।।

गलत सही का अर्थ समझ जाना ,इनके जज़्बातों में कही न बह जाना ।
ताक़त अपनी को आज़माना , दबाव किसी के में न आना तुम ।।

रुपए- पैसों का लालच न करना , देश की बागडोर सही हाथ में धरना तुम ।
वोट डालने अवश्य जाना , सोच समझकर बटन दबाना तुम ।।

सियासी चालों से बच जाना , लालचियों को परख तुम जाना है ।
देश सेवा का बीड़ा उठाना , सही व्यक्ति को सत्ता में लाना है  ।।

केवल भाईचारा न निभाना , देश पर संकट मत ले आना ।
भावी भारत के विजेता बनना , सियासी चालों में न उलझना ।।

बुद्धि विवेक का इस्तेमाल करना , जनता को लुटने न देना तुम ।
देश की अखंडता बचाए रखना , गौरव देश का बनाए रखना तुम ।।

©Shivkumar
  #election2024 #election #electiontime #election2025 #election2026 #Nojoto 



।। सियासी दुकानें के ।।

ये दिन #चुनाव  के अब आ गए हैं , सियासी दुकानें के ये नेता अब सजा रहे हैं ।
चिकनी चुपड़ी बातें करके , अब हमें ये फुसला रहे हैं ।।
shivkumar9770

Shivkumar

New Creator
streak icon151

election2024 election electiontime election2025 election2026 Nojoto ।। सियासी दुकानें के ।। ये दिन चुनाव के अब आ गए हैं , सियासी दुकानें के ये नेता अब सजा रहे हैं । चिकनी चुपड़ी बातें करके , अब हमें ये फुसला रहे हैं ।।

108 Views