ज़िन्दगी के हर जज़्बात को मुरत्तब कर कोरे काग़ज़ पर स्याही से उकेर दिया ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ आज का शब्द है "मुरत्तब" "murattab" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है संकलन, एकत्रीकरण, क्रमबद्ध एवं अंग्रेजी में अर्थ होता है in a sequence. अब तक आप अपनी रचनाओं में संकलन शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू शब्द मुरत्तब का प्रयोग कर सकते हैं। ♥️ उदाहरण :- मुरत्तब कर लिया है कुल्लियात-ए-ज़ख़्म अगर अपना तो फिर 'एहसास-जी' इस की इशाअ'त क्यूँ नहीं करते