Nojoto: Largest Storytelling Platform

कोई, ...न चाहते भी, गर तेरा, दामन न छोङना चाहे, प

कोई,

...न चाहते भी,
गर तेरा,
दामन न छोङना चाहे,
पर,,
तू उस घङी ही उसका दामन,
छोङना चाहों,या तेरी मर्जी ही करे,,

तो ,
फिर,
समझ हो लेना,

जिन्दगी में चैन-सुकून व गीत संगीत बदलने वाले है,,

इसलिए,,
कर्म करना तो सदा व निरंतर ही वैसा या एसा ही करते रहना,,
जिनसे तेरी ,,
जिनादगी की रफ्तार संयमित रहे,,

वरना अपनी चाहत में बेकाबू होकर ,,
खुद-ब-खुद ही मरजाने वाले,,
और ,
जीते जी ही मर -मर के जीने वाले बेबस-व-लाचार बहुतों ,,
अपने व पराये भी है,,।।

©Captain Priyanshu #bateinhakikatzindagiki  POOJA UDESHI Kanchan Singh Tiya Aggarwal Navisha  SHAYAR (RK)
कोई,

...न चाहते भी,
गर तेरा,
दामन न छोङना चाहे,
पर,,
तू उस घङी ही उसका दामन,
छोङना चाहों,या तेरी मर्जी ही करे,,

तो ,
फिर,
समझ हो लेना,

जिन्दगी में चैन-सुकून व गीत संगीत बदलने वाले है,,

इसलिए,,
कर्म करना तो सदा व निरंतर ही वैसा या एसा ही करते रहना,,
जिनसे तेरी ,,
जिनादगी की रफ्तार संयमित रहे,,

वरना अपनी चाहत में बेकाबू होकर ,,
खुद-ब-खुद ही मरजाने वाले,,
और ,
जीते जी ही मर -मर के जीने वाले बेबस-व-लाचार बहुतों ,,
अपने व पराये भी है,,।।

©Captain Priyanshu #bateinhakikatzindagiki  POOJA UDESHI Kanchan Singh Tiya Aggarwal Navisha  SHAYAR (RK)