14/4/23 12:38 AM महावीर जयंती के अवसर पर, हम सब मनाते हैं उस महान आत्मा को याद करके। जो धर्म के मार्ग पर चलते हुए, अपने जीवन को एक संदेश बनाकर छोड़ गए। उनके जीवन के संदेशों से हमें मिलती है शक्ति, जो आज भी हमें उनके जीवन से मिलती है उपलब्धि। इस महावीर जयंती पर हम सब उनको श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं, और उनके संदेशों को अपने जीवन में उतारते हुए आगे बढ़ते हैं। ©KhaultiSyahi #poetrymonth #MahavirJayanti #BeOriginal #khaultisyahi #MyPoetry #Mypoem #poem #Poet #poetcommunity #copyrightreservedbyKhaultisyahi