बेतहाशा चाहूँ मैं तुम्हें हर दुआ में शामिल है तू सनम तेरी क़सम इन आँखों में तस्वीर तेरी है दिल की हर धड़कन में बसा तू है सनम तेरी कसम रहा नहीं जाता अब तेरे बिना कम कर दो करीब आकर फ़ासले सनम तेरी कसम नहीं चाहिए सारे जहां की खुशियाँ मुझे बस तो इक ज़िन्दगी में शामिल हो जाए सनम तेरी कसम अपने लबों पर तेरा नाम सजा लूंँ मेरी दिल में हर पल महसूस होते तुम सनम तेरी कसम ♥️ Challenge-884 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें। ♥️ अन्य नियम एवं निर्देशों के लिए पिन पोस्ट 📌 पढ़ें।