Nojoto: Largest Storytelling Platform

स्व से बंधित मैं, अहम् द्वेष से परिपूर्ण समस्त राग

स्व से बंधित मैं,
अहम् द्वेष से परिपूर्ण
समस्त रागों को स्वाह कर
और सत्व में कर विलीन ;

दीप्त प्रह्लाद कुसुमित हो
हो नव चेतन में,
चित्त अन्तर्लीन.... हिरण्यकश्यपु और प्रह्लाद दो दृष्टिकोन है, जहाँ.....
★ हिरण्यकश्यपु लड़ता है, और प्रह्लाद जोड़ता है ।
★ हिरण्यकश्यपु इन्द्रियों का भोग करता है , और प्रह्लाद इन्द्रियनिग्रह की बात करता है ।
★ हिरण्यकश्यपु के लिए सारा संसार भी प्रयाप्त नही है, जबकि प्रह्लाद कामना रहित संतुष्ट है ।
★ हिरण्यकश्यपु ईश्वर और जीव में एक्य नही देख पा रहा है, परंतु प्रह्लाद जीव जगत और ईश्वर में एक्य देख पा रहा है ।
     जीव और जगत का सम्बन्ध वैसा ही है, जैसे दृष्टा और दृश्य का, जीव - दृष्टा है, कर्ता है, और भोक्ता है
            जगत - दृश्य है, कर्म है, और भोग्य है ।
परंतु जीव और जगत दोनों ब्रह्म ही है ।
स्व से बंधित मैं,
अहम् द्वेष से परिपूर्ण
समस्त रागों को स्वाह कर
और सत्व में कर विलीन ;

दीप्त प्रह्लाद कुसुमित हो
हो नव चेतन में,
चित्त अन्तर्लीन.... हिरण्यकश्यपु और प्रह्लाद दो दृष्टिकोन है, जहाँ.....
★ हिरण्यकश्यपु लड़ता है, और प्रह्लाद जोड़ता है ।
★ हिरण्यकश्यपु इन्द्रियों का भोग करता है , और प्रह्लाद इन्द्रियनिग्रह की बात करता है ।
★ हिरण्यकश्यपु के लिए सारा संसार भी प्रयाप्त नही है, जबकि प्रह्लाद कामना रहित संतुष्ट है ।
★ हिरण्यकश्यपु ईश्वर और जीव में एक्य नही देख पा रहा है, परंतु प्रह्लाद जीव जगत और ईश्वर में एक्य देख पा रहा है ।
     जीव और जगत का सम्बन्ध वैसा ही है, जैसे दृष्टा और दृश्य का, जीव - दृष्टा है, कर्ता है, और भोक्ता है
            जगत - दृश्य है, कर्म है, और भोग्य है ।
परंतु जीव और जगत दोनों ब्रह्म ही है ।