साफ दिल वाले सदा सच्ची बातें ही करते हैं, बातें चाहें बुरी ही लगें हमेशा खरी ही करते हैं, कुछ अपना मतलब निकालने में लगें रहते हैं, कुछ लोगों को झूठी बातों में फंसाए रहते हैं, देखिए तो हर शख्स के दो चेहरे यहां रहते हैं, दोगले लोग बस दोगली बातें किया करते है, कहतें है कुछ और किए कुछ और ही रहते हैं, न इन पर विश्वास करते है न करने को कहते हैं, ये भरम में जीतें हैं और खुशामद में लगे रहते हैं, होता जब वक्त खराब तो अकेले ही खड़े रहते हैं। 🎀 Challenge-252 #collabwithकोराकाग़ज़ 🎀 यह व्यक्तिगत रचना वाला विषय है। 🎀 कृपया अपनी रचना का Font छोटा रखिए ऐसा करने से वालपेपर खराब नहीं लगता और रचना भी अच्छी दिखती है। 🎀 विषय वाले शब्द आपकी रचना में होना अनिवार्य नहीं है। 10 पंक्तियों में अपनी रचना लिखिए।