Nojoto: Largest Storytelling Platform

जिन्दगी की राहें चाहे जैसी भी हो पर जीना तो पड़ता

जिन्दगी की राहें चाहे जैसी भी हो पर जीना तो पड़ता ही है

सोचा जैसा मिले या न मिले ,
पर जीना तो पड़ता ही है।
वक्त कुछ दे या न दे,
पर जीना तो पड़ता ही है।
ये सांसें जबतक रहेगी
तबतक जीना पड़ेगा।
चाहे जैसी भी राह हो ,
तबतक चलना पड़ेगा।
कठिनाईयां आये या न आये,
फिर भी जीना पड़ेगा।
जिन्दगी का तो नाम ही हैं,
तो जीना तो पड़ेगा ही।
जिन्दगी की यही जिंदगानी है,
तो जीना तो पड़ेगा ही।। #BoneFire #nojotonews #nojotohindi #dilbecharatrailer #susantshinghrajput #poem #taktaktak #Shayari #Music #Comedy # Poetry by chand... Monika Goswami Radhika sweety poonam_singla  Priya Mishra
जिन्दगी की राहें चाहे जैसी भी हो पर जीना तो पड़ता ही है

सोचा जैसा मिले या न मिले ,
पर जीना तो पड़ता ही है।
वक्त कुछ दे या न दे,
पर जीना तो पड़ता ही है।
ये सांसें जबतक रहेगी
तबतक जीना पड़ेगा।
चाहे जैसी भी राह हो ,
तबतक चलना पड़ेगा।
कठिनाईयां आये या न आये,
फिर भी जीना पड़ेगा।
जिन्दगी का तो नाम ही हैं,
तो जीना तो पड़ेगा ही।
जिन्दगी की यही जिंदगानी है,
तो जीना तो पड़ेगा ही।। #BoneFire #nojotonews #nojotohindi #dilbecharatrailer #susantshinghrajput #poem #taktaktak #Shayari #Music #Comedy # Poetry by chand... Monika Goswami Radhika sweety poonam_singla  Priya Mishra
amitsharma2978

Amit Sharma

New Creator