अंतर्मन के रावन रूपी असत्य पर करो सत्य की जीत सत्य ही सौंदर्य मन का चित्त का सुरमय सुरभित संगीत 💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐 नाश करे अंतस्थ में काम, क्रोध, लोभ, मोह, द्वेष, घृणा, नाश करे अंतस्थ में पक्षपात, अहंकार, व्यभिचार धोखा 💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐 सत्य, कर्म,विनम्रता, धर्म, ज्ञान का प्रकाश उज्जवलित करे परमात्मा,गुरू,माता,के आशीर्वाद को जीवन में संग्रहित करे 💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐 असत्य पर सत्य की जीत के लिए दस इंद्रियों को संतुलित करें प्रभु राम प्रेम,भक्ति में लीन रहकर तन मन को आनंदित करें। ♥️ मुख्य प्रतियोगिता-1077 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें! 😊 ♥️ आप सभी को दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएँ! 💐💐 ♥️ दो विजेता होंगे और दोनों विजेताओं की रचनाओं को रोज़ बुके (Rose Bouquet) उपहार स्वरूप दिया जाएगा।