Nojoto: Largest Storytelling Platform

White चलो काफ़िला उठाओ ले चलो मुझे सब सच बताओ ले

White चलो काफ़िला उठाओ ले चलो 
मुझे सब सच बताओ ले चलो
कहां पर जिन्दगी का है बसेरा
मुझे अब मत सुनाओ ले चलो"

चलो उस पार दुनिया अजनबी है
यहां सब नक्श मिटाओ ले चलो
मेरी आंखों को मेरे बाद पढ़ना
अभी अपना सुनाओ ले चलो

मेरी औलाद को सब कुछ बताना 
कहानी मत सुनाओ ले चलो
बता देना की "गौरव" शायर था
उसे डायरी पढ़ाना ले चलो!

स्याह रातों की खल्वत खा रही है
मुझे अब दिन दिखाओ ले चलो
एक अरसे से मै सोया नही हूं 
मेरी नींदें लौटाओ ले चलो

चलो काफ़िला उठाओ ले चलो 
मुझे सब सच बताओ ले चलो

©Br.Raj Gaurav ले चलो.......
White चलो काफ़िला उठाओ ले चलो 
मुझे सब सच बताओ ले चलो
कहां पर जिन्दगी का है बसेरा
मुझे अब मत सुनाओ ले चलो"

चलो उस पार दुनिया अजनबी है
यहां सब नक्श मिटाओ ले चलो
मेरी आंखों को मेरे बाद पढ़ना
अभी अपना सुनाओ ले चलो

मेरी औलाद को सब कुछ बताना 
कहानी मत सुनाओ ले चलो
बता देना की "गौरव" शायर था
उसे डायरी पढ़ाना ले चलो!

स्याह रातों की खल्वत खा रही है
मुझे अब दिन दिखाओ ले चलो
एक अरसे से मै सोया नही हूं 
मेरी नींदें लौटाओ ले चलो

चलो काफ़िला उठाओ ले चलो 
मुझे सब सच बताओ ले चलो

©Br.Raj Gaurav ले चलो.......