इरादा इरादा बस इतना है जीतने वाले से ज्यादा लोग हमारे चर्चे करे इरादा बस इतना है सीढियाँ जितनी चढ़ूँ वो हर सीढ़ी मुझे याद करे इरादा बस इतना है गर लड़खड़ाऊँ तो वो सीढ़ी मुझे आगाह करे इरादा बस इतना है लोग प्यार से नफ़रत से पर याद जरूर करे इरादा बस इतना है जब तेरे दर पर आऊँ तो तू गिले न करे इरादा बस इतना है गले लगाने के लिये तू अपना हाथ आगे करे इरादा बस इतना है मेरी रूह तेरा वन्दन करे 🙏 ©Pooja Mishra #इरादा #इरादा #poetry #Inspirationalpoetry #WForWriters