Nojoto: Largest Storytelling Platform

मेरी क्या त्रुटि इसमें, कि मुझको नगरवधू बना दिया,

मेरी क्या त्रुटि इसमें, कि मुझको नगरवधू बना दिया,
कह कुलटा, चरित्रहीन का तमगा भी पहना दिया।
धन्य हैं जो‌ मेरी कला का रसास्वादन करते हैं,
परंतु सबके‌ सामने‌ फ़िर मेरा निंदन करते हैं।
लेकिन मुझे वे आज भी क्यों नीचा दिखा रहे हैं?
करूणानिधान को मेरे ही विरुद्ध भड़का रहे हैं?
क्या मेरा अधिकार नहीं कि उनको शीश नवाऊँ?
नगरवधुता छोड़ श्री चरणों में ध्यान लगाऊँ?
कला प्रदर्शित की पर मन में कभी पाप नहीं रखा,
नियति की स्वीकार पर  हृदय में ताप नहीं रखा।
पर हा! मैं नर्तकी, मुझे ये लोग क्यों अपनाएंगे?
मैं भिक्षुणी हो गई तो गृधदृष्टि कहाँ दौड़ाएंगे?
नगरवधू हूँ तो मैं सन्यासिन नहीं बन सकती क्या?
धर्म-सेवा की मैं भी अभ्यासिन नहीं बन सकती क्या?
हे तथागत! सुनिए, मुझे यह कर्म करने दीजिए,
शरण में लीजिए, मुझे भी अपना धर्म धरने दीजिए।
मेरे नृत्य, सुर, लय, ताल सब आपके‌ हेतु अर्पित हैं,
ये‌‌ गेह, बाग धन-धान्य सब धर्म-निमित्त समर्पित हैं।
वैशाली नगरी में आज एक अद्भुत प्रदर्शन होगा,
बौद्ध संघ में प्रथम बार‌ नारी का आगमन होगा।। तथागत से आम्रपाली की प्रार्थना #vks #yqbaba #yqhindi #yqmuzaffarpur #yqdidi #yqgudiya #yqhistory
मेरी क्या त्रुटि इसमें, कि मुझको नगरवधू बना दिया,
कह कुलटा, चरित्रहीन का तमगा भी पहना दिया।
धन्य हैं जो‌ मेरी कला का रसास्वादन करते हैं,
परंतु सबके‌ सामने‌ फ़िर मेरा निंदन करते हैं।
लेकिन मुझे वे आज भी क्यों नीचा दिखा रहे हैं?
करूणानिधान को मेरे ही विरुद्ध भड़का रहे हैं?
क्या मेरा अधिकार नहीं कि उनको शीश नवाऊँ?
नगरवधुता छोड़ श्री चरणों में ध्यान लगाऊँ?
कला प्रदर्शित की पर मन में कभी पाप नहीं रखा,
नियति की स्वीकार पर  हृदय में ताप नहीं रखा।
पर हा! मैं नर्तकी, मुझे ये लोग क्यों अपनाएंगे?
मैं भिक्षुणी हो गई तो गृधदृष्टि कहाँ दौड़ाएंगे?
नगरवधू हूँ तो मैं सन्यासिन नहीं बन सकती क्या?
धर्म-सेवा की मैं भी अभ्यासिन नहीं बन सकती क्या?
हे तथागत! सुनिए, मुझे यह कर्म करने दीजिए,
शरण में लीजिए, मुझे भी अपना धर्म धरने दीजिए।
मेरे नृत्य, सुर, लय, ताल सब आपके‌ हेतु अर्पित हैं,
ये‌‌ गेह, बाग धन-धान्य सब धर्म-निमित्त समर्पित हैं।
वैशाली नगरी में आज एक अद्भुत प्रदर्शन होगा,
बौद्ध संघ में प्रथम बार‌ नारी का आगमन होगा।। तथागत से आम्रपाली की प्रार्थना #vks #yqbaba #yqhindi #yqmuzaffarpur #yqdidi #yqgudiya #yqhistory