मेरा परिवार मेरा देश है ।। जिसमें हर एक व्यक्ति विशेष है ।। जहां रहता छोटा बड़ा एक साथ है ।। परिवार का मुखिया कोई एक नहीं है ।। हर कोई मुखिया है ।। एक दुसरे पर भरोसा रखने का देशभक्ति ही जरीया है ।। ना धर्म से बंधना है ना जात से जूड़ना है ।। बस इंसानियत का ही हाथ पकड़कर चलना है ।। ढकोसली सोच से लड़कर परिवार को टूटने से रोकना है ।। देश की मिट्टी को मस्तक से लगाकर आगे बढ़ते रहना है ।। @लेखकRai #Parivaar #Parivaar