Nojoto: Largest Storytelling Platform

bhagwan quotes मेरे महादेव बाबा भस्म भांग बाघाम

bhagwan quotes  मेरे महादेव बाबा 

भस्म भांग बाघाम्बर 
देवों के देव टिकायें त्रिशूल पे अम्बर 

बैठें कैलाश पे हवा बहे मधुर मन्द 
देव दानव मानव कोई भी पहुंचे नहीं कोई प्रतिबंध 

सांप बिच्छू गोजर बैठें 
पास बैठें के अजगर ऐठें 

गले मे हलाहल धरे मेरे बाबा 
और प्रेत पिश्चा भांग हैं घोठें  

मशान मे लगायें ड़ेरा 
जहां ना कोई ना कोई मेरा तेरा 

जिस फल के पास ना कोई जाये 
बाबा उसी को प्रसाद मे खायें

नष्ट कर दें हर घमंड 
भक्तों के लिये भोले दुष्टों के लिये महा प्रचंड 

हर कण कण मे बसे शंकर 
शंकर मे बसे सृष्टी का कण कण 

हे महादेव ऐसे ही बसो नयनो के अंदर 
हमारी सकल सम्पदा ये हमारा ह्रदय तुम्हारा मन्दिर 

हे भोले भंडारी 
चाहें केवल इतना कि सदा रहें आपके आभारी 

हे भोले भंडारी 

©शिवम मिश्र 
विधि विद्यार्थी 
के के सी ,लखनऊ
bhagwan quotes  मेरे महादेव बाबा 

भस्म भांग बाघाम्बर 
देवों के देव टिकायें त्रिशूल पे अम्बर 

बैठें कैलाश पे हवा बहे मधुर मन्द 
देव दानव मानव कोई भी पहुंचे नहीं कोई प्रतिबंध 

सांप बिच्छू गोजर बैठें 
पास बैठें के अजगर ऐठें 

गले मे हलाहल धरे मेरे बाबा 
और प्रेत पिश्चा भांग हैं घोठें  

मशान मे लगायें ड़ेरा 
जहां ना कोई ना कोई मेरा तेरा 

जिस फल के पास ना कोई जाये 
बाबा उसी को प्रसाद मे खायें

नष्ट कर दें हर घमंड 
भक्तों के लिये भोले दुष्टों के लिये महा प्रचंड 

हर कण कण मे बसे शंकर 
शंकर मे बसे सृष्टी का कण कण 

हे महादेव ऐसे ही बसो नयनो के अंदर 
हमारी सकल सम्पदा ये हमारा ह्रदय तुम्हारा मन्दिर 

हे भोले भंडारी 
चाहें केवल इतना कि सदा रहें आपके आभारी 

हे भोले भंडारी 

©शिवम मिश्र 
विधि विद्यार्थी 
के के सी ,लखनऊ