हमे तो सारे रिश्ते फरिश्ते ही मिले हैं। गलतियां तो मुझसे ही हो जाती है। कभी उस गलती की कोई वजह होती है, तो कभी अनजाने में । कभी हाथ से प्लेट का छूट जाना, तो कभी दाल में नमक का डालना भूल जाना। ऐसी हजारों गलतियां , ना जाने कितनी हुई है मुझसे, जिनको मैं करना भी नही चाहती, और हो भी जाती हैं। 🙏🏼🤭🙏🏼 ©Pushpanjali Patel #my_apology_latter rajeev Bhardwaj