Nojoto: Largest Storytelling Platform

White नई जंग नई पहल नई कहानी फिर कुछ बदलाव के किस्

White नई जंग नई पहल
नई कहानी
फिर कुछ बदलाव के किस्से
फिर नए पंख 
भारी भारी इरादों के साथ
फिर पुराने साल से 
नए साल में तब्दील हो जाना
पर इनके बीच 
फिर भी वही पुराने 
कामों को पूरा करने की 
बेबाक मंशा  
खुद से तैयार किए गए 
गंतव्यों के पर्चे 
खुली पड़ी किताबों को बंद 
करके मंजिल  को 
पास से देखने की अटूट इच्छा 
पुरानी ही होती है
साल कि संख्या बदलती है 
इंसान की जिंदगी नहीं।

©–Varsha Shukla #2025#life#live#story#share#poetrynojoto#quotes
White नई जंग नई पहल
नई कहानी
फिर कुछ बदलाव के किस्से
फिर नए पंख 
भारी भारी इरादों के साथ
फिर पुराने साल से 
नए साल में तब्दील हो जाना
पर इनके बीच 
फिर भी वही पुराने 
कामों को पूरा करने की 
बेबाक मंशा  
खुद से तैयार किए गए 
गंतव्यों के पर्चे 
खुली पड़ी किताबों को बंद 
करके मंजिल  को 
पास से देखने की अटूट इच्छा 
पुरानी ही होती है
साल कि संख्या बदलती है 
इंसान की जिंदगी नहीं।

©–Varsha Shukla #2025#life#live#story#share#poetrynojoto#quotes