किताबों में पढ़ा नाम तेरा वापस लौट आया लबों पर नाम तेरा कुछ उलझी सी हो तुम कुछ लगती मुझे पागल सी हो पर जैसी भी तुम मेरे दिल के करीब रहती हो क्यूं मेरी सांसों पर अपना जादू चलाया जब से तुझे देखा है तेरा नाम लेने से ही चलता है वक़्त ने मुझे क्यूं पागल बनाया तेरे इश्क़ में मैं ख़ुद को ही भूला दिया,,, किताबों में पढ़ा नाम तेरा,, #love #प्यार #ybdidi #yndiary #pain #life #heartbroken