Nojoto: Largest Storytelling Platform

भरोसा अपने प्यार पर था तेरे बुलाने पर मैं चला आया

भरोसा अपने प्यार पर था
तेरे बुलाने पर मैं चला आया
पर बेवफा तू थी
जान ले ली मेरी
गलती क्या थी मेरी
जो सहारा मेरे घर का तूने छीन लिया
चिराग था मैं एक घर का
सपने थे मेरे
मेरे परिवार के
जीना था शान और अभिमान से
और मौत भी अपनी शानदार चाही थी
पर गलती सिर्फ एक खुद से ज्यादा भरोसा तुझपे किया
और तूने मुझे गुनाहगार बना जान ले ली मेरी
पर इस हैवान जमाने ने सच जान कर भी
रहम न किया
पर हिम्मत मैं भी हार ही गया तेरे धोखे के सामने
और बस अपने माँ बाप को याद करते
ये प्राण त्याग दिये! 

................भुवन जोशी
                           हैवानीयत का शिकार

©dil ki baari #justiceForBhuwanJoshi
भरोसा अपने प्यार पर था
तेरे बुलाने पर मैं चला आया
पर बेवफा तू थी
जान ले ली मेरी
गलती क्या थी मेरी
जो सहारा मेरे घर का तूने छीन लिया
चिराग था मैं एक घर का
सपने थे मेरे
मेरे परिवार के
जीना था शान और अभिमान से
और मौत भी अपनी शानदार चाही थी
पर गलती सिर्फ एक खुद से ज्यादा भरोसा तुझपे किया
और तूने मुझे गुनाहगार बना जान ले ली मेरी
पर इस हैवान जमाने ने सच जान कर भी
रहम न किया
पर हिम्मत मैं भी हार ही गया तेरे धोखे के सामने
और बस अपने माँ बाप को याद करते
ये प्राण त्याग दिये! 

................भुवन जोशी
                           हैवानीयत का शिकार

©dil ki baari #justiceForBhuwanJoshi