Nojoto: Largest Storytelling Platform

# आप बड़े इस बात से नही बनते की आप | Hindi कविता

आप बड़े इस बात से नही बनते की आपके पास कितना है , आप बड़े इस बात से दिखते है कि आप औरों के साथ कितना बाटते है । 
मंदिर में चढ़ाया लाखो का दान , जब किसी गरीब ने नही देखा तो उस भगवान ने क्या ही देखा होगा ?
सिर्फ फ़ोटो के लिए किसी गरीब की मदद करना कहाँ सही है , जब जाकर उसके घर का हाल नही देखा । 
हम देश से गरीबी मिटाने की बात करते है , पर क्या हम असल मे उस पर काम करते है ?
हम पक्के घरों में रहते है , पर क्या हम किसी टपकते हुए घर का दर्द समझ पाते है । 
हम अपना खून अपना बच्चा अपने वंश की बात करते है , क्या असल मे हम किसी बिन माँ बाप के बच्चे को गोद लेने की बात करते है । 
हम क्या कभी भी एक बेहतर नए भारत की बात करते है , दुसरो में कमियां निकालने से पहले क्या हम खुद के अंदर झाक कर देखते है ।
#poemreelsindia #help #helpothers #poorpeoplescampaign #Smile

आप बड़े इस बात से नही बनते की आपके पास कितना है , आप बड़े इस बात से दिखते है कि आप औरों के साथ कितना बाटते है । मंदिर में चढ़ाया लाखो का दान , जब किसी गरीब ने नही देखा तो उस भगवान ने क्या ही देखा होगा ? सिर्फ फ़ोटो के लिए किसी गरीब की मदद करना कहाँ सही है , जब जाकर उसके घर का हाल नही देखा । हम देश से गरीबी मिटाने की बात करते है , पर क्या हम असल मे उस पर काम करते है ? हम पक्के घरों में रहते है , पर क्या हम किसी टपकते हुए घर का दर्द समझ पाते है । हम अपना खून अपना बच्चा अपने वंश की बात करते है , क्या असल मे हम किसी बिन माँ बाप के बच्चे को गोद लेने की बात करते है । हम क्या कभी भी एक बेहतर नए भारत की बात करते है , दुसरो में कमियां निकालने से पहले क्या हम खुद के अंदर झाक कर देखते है । #poemreelsindia #Help #HelpOthers #poorpeoplescampaign #Smile #कविता

27 Views