ये नज़रें सदा तुम पर हम गड़ाए रखेंगे, ये पलकें तुम्हारी राह में हम बिछाए रखेंगे........ माना तुम नाराज़ हो हमसे एक अरसे से, मोहब्बत का ये रिश्ता हम सदा बनाए रखेंगे...... ©Poet Maddy ये नज़रें सदा तुम पर हम गड़ाए रखेंगे, ये पलकें तुम्हारी राह में हम बिछाए रखेंगे........ #Eyes#Eyelashes#Path#Angry#LongTime#Bond#Love.........