तुमको सब कुछ यार मिला, हमको दिल दुश्वार मिला। कितने किस्मत वाले हैं, जिनको उनका प्यार मिला। बात हमारी होगी क्या, हमको धोका यार मिला। छुट्टी माँगी यादों से तो, हमको फिर इतवार मिला। चाहा हमने साहिल जो, माँझी से इंकार मिला। मंजिल मंजिल करने से, रस्ता हमको पार मिला। देखो दुनिया कहती है, वो पागल बेकार मिला। कुछ सीधे सादे अश'आर हैं। ~इकराश़ #YqBaba #YqDidi #ग़ज़ल_ए_इकराश़ #इकराश़नामा