Nojoto: Largest Storytelling Platform

मिलकर हम धोखे की एक कहानी लिखेंगे, अपना झूठ-सच हम

मिलकर हम  धोखे की एक कहानी लिखेंगे,
अपना झूठ-सच हम  अपनी ज़बानी लिखेंगे।

क्या तेरा झूठ, क्या मेरा सच  सब लिखना है,
एक-एक लम्हे की  हक़ीक़त  बयानी लिखेंगे।

तेरी-मेरी ज़िंदगी का हर नियम याद करना है,
उसी हिसाब से हम तहरीर की रवानी लिखेंगे।

एक-सी नज़र से अब  सारे माज़रे तौलना तुम,
हर भूल-नादानी को उसकी मनमानी लिखेंगे। 

सोच के देख 'धुन' कहीं दुश्मन हम न निकलें, 
ज़माने के लिये  हर बात फिर सयानी लिखेंगे।  Rest Zone 'शब्द प्रयोग- नादानी, दुश्मन, कहानी, हक़ीक़त, सोच'

#restzone #rztask115 #rzलेखकसमूह #sangeetapatidar #ehsaasdilsedilkibaat #rzwotm #rzsangeetadhun #yqdidi
मिलकर हम  धोखे की एक कहानी लिखेंगे,
अपना झूठ-सच हम  अपनी ज़बानी लिखेंगे।

क्या तेरा झूठ, क्या मेरा सच  सब लिखना है,
एक-एक लम्हे की  हक़ीक़त  बयानी लिखेंगे।

तेरी-मेरी ज़िंदगी का हर नियम याद करना है,
उसी हिसाब से हम तहरीर की रवानी लिखेंगे।

एक-सी नज़र से अब  सारे माज़रे तौलना तुम,
हर भूल-नादानी को उसकी मनमानी लिखेंगे। 

सोच के देख 'धुन' कहीं दुश्मन हम न निकलें, 
ज़माने के लिये  हर बात फिर सयानी लिखेंगे।  Rest Zone 'शब्द प्रयोग- नादानी, दुश्मन, कहानी, हक़ीक़त, सोच'

#restzone #rztask115 #rzलेखकसमूह #sangeetapatidar #ehsaasdilsedilkibaat #rzwotm #rzsangeetadhun #yqdidi