Nojoto: Largest Storytelling Platform

Dil Shayari हम तुझसे मोहब्बत बेपनाह करते हैं तेरी

Dil Shayari  हम तुझसे मोहब्बत बेपनाह करते हैं
तेरी ही यादों में तड़पा करते हैं
तुम्हें क्या मालूम मेरी, इस तड़प का 
कि जब आप गहरीं नींद में होते हैं
हम तब भी जगते हैं 
और तेरे साये से प्यार करते हैं
क्योंकि तब भी तेरे सपने में
केवल हमीं रहते हैं
सब कुछ जानते हो, फिर भी अन्जान बनते हो
करवट बदल कर रात में,जब तेरी नींद टूटती होगी
तो इक प्यारी सी हिचकी आती होगी
फिर भी कुछ ना सोचकर, आप मुकर जाते हैं
नींद के साये में,
सोचो जरा कोई याद कर रहा होगा आपको 
इस बेखौफ रात में,
तब जाकर के तुम्हें वो हिचकी आई होगी।।
-©बृजेन्द्र'बावरा' #NojotoQuote "हिचकी"
'हम तुझसे मोहब्बत बेपनाह करते हैं
तेरी ही यादों में तड़पा करते हैं
तुम्हें क्या मालूम मेरी, इस तड़प का 
कि जब आप गहरीं नींद में होते हैं
हम तब भी जगते हैं 
और तेरे साये से प्यार करते हैं
क्योंकि तब भी तेरे सपने में
Dil Shayari  हम तुझसे मोहब्बत बेपनाह करते हैं
तेरी ही यादों में तड़पा करते हैं
तुम्हें क्या मालूम मेरी, इस तड़प का 
कि जब आप गहरीं नींद में होते हैं
हम तब भी जगते हैं 
और तेरे साये से प्यार करते हैं
क्योंकि तब भी तेरे सपने में
केवल हमीं रहते हैं
सब कुछ जानते हो, फिर भी अन्जान बनते हो
करवट बदल कर रात में,जब तेरी नींद टूटती होगी
तो इक प्यारी सी हिचकी आती होगी
फिर भी कुछ ना सोचकर, आप मुकर जाते हैं
नींद के साये में,
सोचो जरा कोई याद कर रहा होगा आपको 
इस बेखौफ रात में,
तब जाकर के तुम्हें वो हिचकी आई होगी।।
-©बृजेन्द्र'बावरा' #NojotoQuote "हिचकी"
'हम तुझसे मोहब्बत बेपनाह करते हैं
तेरी ही यादों में तड़पा करते हैं
तुम्हें क्या मालूम मेरी, इस तड़प का 
कि जब आप गहरीं नींद में होते हैं
हम तब भी जगते हैं 
और तेरे साये से प्यार करते हैं
क्योंकि तब भी तेरे सपने में

"हिचकी" 'हम तुझसे मोहब्बत बेपनाह करते हैं तेरी ही यादों में तड़पा करते हैं तुम्हें क्या मालूम मेरी, इस तड़प का कि जब आप गहरीं नींद में होते हैं हम तब भी जगते हैं और तेरे साये से प्यार करते हैं क्योंकि तब भी तेरे सपने में #nojotohindi #nojotopoems #nojotoqouets #bawraspoetry #NojotoThaughts