सूचना मैं लेखक तो नहीं मगर अपने लफ्जो को एक सुंदर रचना के रूप धारण करना चाहती हूं मैं सिर्फ अपने मन की शांति के लिए लिखती हूं मेरी रचना किसी व्यक्ति या व्यक्तित्व बारे में नहीं है मैं जो भी लिखती हूं जरूरी नहीं वो मेरे जीवन में घटित हो मैं सिर्फ इस समझ की दृष्टि कोण को अपने रचना कि रूप मैं लखती हूं मेरी इस रचना की वजह से किसी का मन को आघात पहुंचाया तो मैं माफी चाहती हूं उन सबसे, मैं जो भी लिखती हूं वो सिर्फ काल्पनिक होते है. #yqbaba #yqdidi #yqhindiurdu #yqwritings #onlymyimagination #writingismysoul #myownwords #myownstyle