Nojoto: Largest Storytelling Platform

आज सुबह-सुबह ऊपर की तरफ जाने काम हुआ। पहाड़ चढ़ते

आज सुबह-सुबह ऊपर की तरफ जाने काम हुआ। पहाड़ चढ़ते चढ़ते बीच में सिर्फ एक दुकान मिली चाय की बाकी सारा जंगल था करीब-करीब दुपहर में एक ऊँचाई पर पहुँच गया था। नीचे पूरा शहर और दूर तक आसमान दिख रहा था मैं वहाँ पसर गया। भूख, प्यास और थकान पर जो दिख रहा था बहुत खूबसूरत था। अचानक बूँदा बाँदी शुरू हो गई। कहीं कोई उपने की जगह नाम वापिस नीचे की तरफ उतरना था मैंने भीगना तय किया। दूर आसमान काही फटा हुआ था और वहाँ से सूरज की रोशनी झाँक रही थी। इस सुख और स्याह बादलों के बहुत आगे सुनहरा भविष्य था। सूरज की उस रोशनी के फूटने से इस वक्त यह सारा स्याह भी बहुत सुंदर दिख रहा था। आसमान हर रोज साथ रहता है, पर हर कुछ देर में लगता है कि इसे पहली बार अनुभव किया है। में लेट गया और अपनी आँखें बंद कर ली। बस में इस भीगना चाह रहा था-बिना किसी संवाद के, बिना किसी इच्छा के..!!

©Prateek Arya
  #Aasmaan #Relationship #lonlyness #life #Nozoto #ishq #yad #love #broken #Live  Meri baatein....  Anupriya Rakesh Srivastava (official) Mamta Verma Diksha Singh  Anshu writer Puja Udeshi Sana naaz. Divya chand shayar Saifi  SACHIN SAMRAT Swati Srivastava Aman thakur sahab Pk_official.09 Ranjeet Chouhan  Monika Suhana parvin Mansh Bora Jagroop Singh vivekanand  Rehan Jakhami mohd Ali Arvind Adhar Suman Zaniyan Anuradha Sharma  –Varsha Shukla Senya ( सेन्या ) ravi a thinker Rank Nameless