Nojoto: Largest Storytelling Platform

नमस्कार मेरे साथियों .... *वर्षा ऋतु प्रारंभ हो च

नमस्कार मेरे साथियों ....

*वर्षा ऋतु प्रारंभ हो चुकी है कहीं बारिश  अधिक तो कहीं कम हुई है पर लगभग बारिश का दौर चल रहा है आशा करते हैं कि आने वाले समय में बरसात अच्छी हो* 
*हमारा कर्तव्य है कि हम पर्यावरण सरंक्षण करें पर्यावरण को सुरक्षित करें ताकि आने वाली पीढ़ियों के लिए यह एक जीवनदायी हो वक्त के साथ हम बहुत कुछ पीछे छोड़ देते हैं और भागम भाग में जो जोड़ना चाहते हैं वह बहुत पीछे छूट जाता है*इसलिए पर्यावरण सुरक्षा हमारे जिंदगी का हिस्सा होना चाहिए हमारा कर्तव्य है क्योंकि इसी से वातावरण शीतल रहता है*जीवनदाई गैस ऑक्सीजन हमें इसी वातावरण से मिलती है अगर अधिक से अधिक पौधरोपण किया जाए तो इसकी मात्रा में वृद्धि होगी व पर्यावरण प्रदूषण का स्तर भी कम होगा|*
 *मेरे से जुड़े हुए कई साथी है जो इस पहल को आगे बढ़ा रहे हैं लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति अधिक से अधिक जोड़ रहे हैं ताकि आने वाले समय में हम और हमारी पीढ़ियां इसके प्रति सुरक्षित रहें विश्व इस समस्या से जूझ रहा है जलवायु परिवर्तन और अन्य कई प्रकार की खबरें जो आप सुनते हैं अखबारों के या अन्य माध्यम से यह सूचनाएं हमारे लिए भी बेहद खतरनाक सिद्ध होगी क्योंकि जो आज हमसे दूर घटित हो रहा है कल वह अपने पास और अपने ऊपर भी घटित होगा*इसलिए समय से पहले सचेत होना चाहिए और अधिक से अधिक मात्रा में पौधे लगाएं और लोगों को जागरूक करें आप पौधरोपण करके उनका रक्षण करें अच्छे से देखभाल करें*
_पौधे लगाने से पर्यावरण सरंक्षण के साथ ही साथ हमारे चारों ओर के वातावरण की सुंदरता वर्षा नियमित रूप से होगी अन्य ऐसे कई फायदे हैं जिससे हमें प्रत्यक्ष रूप से लाभ होगा इसलिए आप सभी से मेरी विनती है कि आप इस पहल को आगे से आगे बढ़ाएं और ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक करें_
◆आपका साथी◆ 
_जगदीश सारण चंद्र_
*खडीन बाड़मेर* #StarsthroughTree 
save eco
नमस्कार मेरे साथियों ....

*वर्षा ऋतु प्रारंभ हो चुकी है कहीं बारिश  अधिक तो कहीं कम हुई है पर लगभग बारिश का दौर चल रहा है आशा करते हैं कि आने वाले समय में बरसात अच्छी हो* 
*हमारा कर्तव्य है कि हम पर्यावरण सरंक्षण करें पर्यावरण को सुरक्षित करें ताकि आने वाली पीढ़ियों के लिए यह एक जीवनदायी हो वक्त के साथ हम बहुत कुछ पीछे छोड़ देते हैं और भागम भाग में जो जोड़ना चाहते हैं वह बहुत पीछे छूट जाता है*इसलिए पर्यावरण सुरक्षा हमारे जिंदगी का हिस्सा होना चाहिए हमारा कर्तव्य है क्योंकि इसी से वातावरण शीतल रहता है*जीवनदाई गैस ऑक्सीजन हमें इसी वातावरण से मिलती है अगर अधिक से अधिक पौधरोपण किया जाए तो इसकी मात्रा में वृद्धि होगी व पर्यावरण प्रदूषण का स्तर भी कम होगा|*
 *मेरे से जुड़े हुए कई साथी है जो इस पहल को आगे बढ़ा रहे हैं लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति अधिक से अधिक जोड़ रहे हैं ताकि आने वाले समय में हम और हमारी पीढ़ियां इसके प्रति सुरक्षित रहें विश्व इस समस्या से जूझ रहा है जलवायु परिवर्तन और अन्य कई प्रकार की खबरें जो आप सुनते हैं अखबारों के या अन्य माध्यम से यह सूचनाएं हमारे लिए भी बेहद खतरनाक सिद्ध होगी क्योंकि जो आज हमसे दूर घटित हो रहा है कल वह अपने पास और अपने ऊपर भी घटित होगा*इसलिए समय से पहले सचेत होना चाहिए और अधिक से अधिक मात्रा में पौधे लगाएं और लोगों को जागरूक करें आप पौधरोपण करके उनका रक्षण करें अच्छे से देखभाल करें*
_पौधे लगाने से पर्यावरण सरंक्षण के साथ ही साथ हमारे चारों ओर के वातावरण की सुंदरता वर्षा नियमित रूप से होगी अन्य ऐसे कई फायदे हैं जिससे हमें प्रत्यक्ष रूप से लाभ होगा इसलिए आप सभी से मेरी विनती है कि आप इस पहल को आगे से आगे बढ़ाएं और ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक करें_
◆आपका साथी◆ 
_जगदीश सारण चंद्र_
*खडीन बाड़मेर* #StarsthroughTree 
save eco
jcs4652183205423

JC S

New Creator