Nojoto: Largest Storytelling Platform

परिन्दें आज कल यूँ भी पता पूछतें हैं। चुभा के नश्त

परिन्दें आज कल यूँ भी पता पूछतें हैं।
चुभा के नश्तर दिल में,ख़ता पूछतें हैं।
.
दिखतें हैं वो जो संग अपने रक़ीब के,
वो भी हमसे इश्क़ की वफ़ा पूछतें हैं।
.
गालों पे तिल और कँवल से दो होंठ,
फिर भी वो  हुस्न  की अदा पूछतें हैं।
.
यूँ तो इश्क़ बयां होता नही लज़्फों में,
'कितना है प्यार'वो हर दफ़ा पूछतें हैं।
.
अब तो मुमकिन है चाँद पे भी  जाना,
बस ख़्वाब जज़्बों की रज़ा पूछतें हैं।
.
क्या किया तुमने इस जमी के वास्ते,
ऊपर जाने पे बन्दें से खुदा पूछतें हैं।
.
क्यों मनाया तुमने खुशियों का जश्न,
निगाहों से अश्क होके खफ़ा पूछतें हैं।
.
कितने पल तूने हँस के जिया साक़ी,
गोर पे रिन्द बस यही मज़ा पूछतें हैं। #NojotoQuote 💓✍💓💓💓✍
#abhishekpoetry #philosophy #hindi #rumi #sufi
परिन्दें आज कल यूँ भी पता पूछतें हैं।
चुभा के नश्तर दिल में,ख़ता पूछतें हैं।
.
दिखतें हैं वो जो संग अपने रक़ीब के,
वो भी हमसे इश्क़ की वफ़ा पूछतें हैं।
.
गालों पे तिल और कँवल से दो होंठ,
फिर भी वो  हुस्न  की अदा पूछतें हैं।
.
यूँ तो इश्क़ बयां होता नही लज़्फों में,
'कितना है प्यार'वो हर दफ़ा पूछतें हैं।
.
अब तो मुमकिन है चाँद पे भी  जाना,
बस ख़्वाब जज़्बों की रज़ा पूछतें हैं।
.
क्या किया तुमने इस जमी के वास्ते,
ऊपर जाने पे बन्दें से खुदा पूछतें हैं।
.
क्यों मनाया तुमने खुशियों का जश्न,
निगाहों से अश्क होके खफ़ा पूछतें हैं।
.
कितने पल तूने हँस के जिया साक़ी,
गोर पे रिन्द बस यही मज़ा पूछतें हैं। #NojotoQuote 💓✍💓💓💓✍
#abhishekpoetry #philosophy #hindi #rumi #sufi