जिसके वजह से मेरा प्यार भरा जीवन वो हसीन साथी इक आप हो मेरा प्यार मेरी जरूरत इस तरह दिल में बसा लूँ मेरे जीने की वजह मेरे दिल की धड़कन अपनी हर सांँस में आपको बसा लूँ वो हमसे अपने सारे ग़म छुपा कर मुस्कुरा कर मिलते हैं मेरे हसीन साथी मेरे ज़िन्दगी के हमसफ़र हैं हर खुशी में बातें आपकी हैं सांँसों में छुपी ये हयात आपकी हैं दो पल भी नहीं रह सकते जिसके बिना वो मेरे हसीन जीवनसाथी सिर्फ़ आप हैं ♥️ Challenge-854 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें। ♥️ अन्य नियम एवं निर्देशों के लिए पिन पोस्ट 📌 पढ़ें।