Nojoto: Largest Storytelling Platform

एक आवाज़ है जो मेरे कानों में गूंजती है आजकल, सिहर

एक आवाज़ है जो मेरे कानों में गूंजती है आजकल,
सिहरी सी आवाज़ में मेरा हाल पूछती है आजकल,
मैं निडर था पहले कभी अब हवाओं से डरने लगा हूं,
सहम कर आज कल अजीब सी हरकतें करने लगा हूं,

अकेले में भी मुझे किसी के होने का एहसास होता है,
जब कोई ना होता साथ तब भी कोई मेरे पास होता है,
मैं उसकी सांसों में छिपी धमकियों को सुनने लगा हूं जैसे,
अब जागती आंखों से भी डरावने ख्वाब बुनने लगा हूं जैसे,

मेरा हाल तुम नहीं समझोगे और मैं समझा भी नहीं पाऊंगा,
ऐसा लगता है जैसे इस साए से मैं खुद को बचा भी नहीं पाऊंगा,
तुम्हारे लिए अच्छा ये होगा कि तुम भी मुझसे दूर कहीं चले जाओ,
मैं तो कैद हो चुका हूं अपने ही डर में,तुम्हारे पास वक़्त है,संभल जाओ।

:—😱✍️@my_pen_my_strength😱✍️—: एक आवाज़ है जो मेरे कानों में गूंजती है आजकल…
#haunted #scary #hindishayari #nojototales #nojotohindi #my_pen_my_strength #newwritersclub #scared
एक आवाज़ है जो मेरे कानों में गूंजती है आजकल,
सिहरी सी आवाज़ में मेरा हाल पूछती है आजकल,
मैं निडर था पहले कभी अब हवाओं से डरने लगा हूं,
सहम कर आज कल अजीब सी हरकतें करने लगा हूं,

अकेले में भी मुझे किसी के होने का एहसास होता है,
जब कोई ना होता साथ तब भी कोई मेरे पास होता है,
मैं उसकी सांसों में छिपी धमकियों को सुनने लगा हूं जैसे,
अब जागती आंखों से भी डरावने ख्वाब बुनने लगा हूं जैसे,

मेरा हाल तुम नहीं समझोगे और मैं समझा भी नहीं पाऊंगा,
ऐसा लगता है जैसे इस साए से मैं खुद को बचा भी नहीं पाऊंगा,
तुम्हारे लिए अच्छा ये होगा कि तुम भी मुझसे दूर कहीं चले जाओ,
मैं तो कैद हो चुका हूं अपने ही डर में,तुम्हारे पास वक़्त है,संभल जाओ।

:—😱✍️@my_pen_my_strength😱✍️—: एक आवाज़ है जो मेरे कानों में गूंजती है आजकल…
#haunted #scary #hindishayari #nojototales #nojotohindi #my_pen_my_strength #newwritersclub #scared