Nojoto: Largest Storytelling Platform

जहां के सारे चाँद मानो एक ही तस्वीर में आ गए फ़िर

जहां के सारे चाँद मानो एक ही तस्वीर में आ गए
फ़िर नूर बिखेरा ऐसा, सब के सब ढा गए
अरसे बाद नज़र आए जो रोज़ दिखाइ देते थे
गुम हो गए कहीं, वो पल जैसे धरती में समा गए

©Rohit Bhargava (Monty)
  #beautiful_classmates