Nojoto: Largest Storytelling Platform

''समाज का डर'' पाल पोस के बड़े प्यार से मां पापा

''समाज का डर''

पाल पोस के बड़े प्यार से मां पापा बच्चों को बड़ा करते हे जब बारी आती खुशी कि बच्चों की 
तो क्यों समाज से डरते हे

लड़की हो या लड़का हो
 होते सामान नजर में
 फिर क्यों समाज से डरकर  केद रखते लड़की जैसे भवर बीच समंदर में

हमेशा खुशी से रहे बच्चे यह सोचते मां पापा हैं
 फिर क्यों समाज से डरकर मां-पापा 
शादी अनजान से करते  हैं

मां पापा ने पाला बच्चों को उनको को वह समझते हे उन से अच्छा कौन जाने 
बच्चे उनके क्या करते हे 
फिर क्यों समाज के मन से वह बच्चों के मन को कुचलते हैं
समाज कि सुनते मां-पापा 
तभी तो बच्चे चिढते हे 
आने वाले कल को देखो वो गलत राह को चलते हे

समाज अपना बुरा नहीं है बुरे हैं  कुछ लोग उसके 
दूसरों के घर तोड़ के बैठे  घर जोड़ के खुद के 
                         -तरूण श्रीवास्तव #Love #lovefriendship #mr_tarun #maa #papa #maapapa #cast #Rakhchabandhan #father #mothe
''समाज का डर''

पाल पोस के बड़े प्यार से मां पापा बच्चों को बड़ा करते हे जब बारी आती खुशी कि बच्चों की 
तो क्यों समाज से डरते हे

लड़की हो या लड़का हो
 होते सामान नजर में
 फिर क्यों समाज से डरकर  केद रखते लड़की जैसे भवर बीच समंदर में

हमेशा खुशी से रहे बच्चे यह सोचते मां पापा हैं
 फिर क्यों समाज से डरकर मां-पापा 
शादी अनजान से करते  हैं

मां पापा ने पाला बच्चों को उनको को वह समझते हे उन से अच्छा कौन जाने 
बच्चे उनके क्या करते हे 
फिर क्यों समाज के मन से वह बच्चों के मन को कुचलते हैं
समाज कि सुनते मां-पापा 
तभी तो बच्चे चिढते हे 
आने वाले कल को देखो वो गलत राह को चलते हे

समाज अपना बुरा नहीं है बुरे हैं  कुछ लोग उसके 
दूसरों के घर तोड़ के बैठे  घर जोड़ के खुद के 
                         -तरूण श्रीवास्तव #Love #lovefriendship #mr_tarun #maa #papa #maapapa #cast #Rakhchabandhan #father #mothe