सतगुरु वैद वचन विश्वासा तुलसीदास जी ने रामचरितमानस में सतगुरु को वैद यानी डॉक्टर कहा इस से सिद्ध होता है भारतीय परंपरा में डॉक्टर का क्या महत्व है। देश भर में ऐसे हज़ारों लोग हैं जो ईमानदारी और निष्ठा के साथ डॉक्टरी पेशे को सरअंजाम दे रहे हैं। नैशनल डॉक्टर्स डे के अवसर पर हम उन के लिए अपना धन्यवाद पेश करें। अपने या परिवार में से किसी को ठीक किये जाने पर उन को याद करें। #डॉक्टरसाहब #nojotoshayri #hindi #raj #poet #ahasas #khate #methe #muskurane #kliya