Nojoto: Largest Storytelling Platform

बोल कर नहीं समझा सके ना चुप रह कर छुपा सके.. तुम

बोल कर नहीं समझा सके  ना चुप रह कर छुपा सके..
तुम जानते सब हो पर मानते नहीं ओर सच हम दिखा ना सके.
ज्यादा संशय संदेह ना करो ज़िन्दगी में..
बस तुम काबिल हो ओर दुनिया को साबित कर दिखाना हे..
तुम से अच्छा कोई नहीं में मानता हु तुम भी मानो की तुम से सच्चा तुम से अच्छा कोई नहीं..
हो एक बार दुनिया को दिखा दो तुम से सब हे..इन सब से तुम नहीं..
तुम बहुत अलग हो पर गलत नहीं..
हा पर लोगो को समझ नहीं..
बस मुस्कान बिखेरो ओर चल दो अपनी दुनिया बनाने..
उदहारण बनो की ज़िन्दगी बस ऐसे जीते हे..
मन श्री

©manohar patidar #Dwell_in_possibility
बोल कर नहीं समझा सके  ना चुप रह कर छुपा सके..
तुम जानते सब हो पर मानते नहीं ओर सच हम दिखा ना सके.
ज्यादा संशय संदेह ना करो ज़िन्दगी में..
बस तुम काबिल हो ओर दुनिया को साबित कर दिखाना हे..
तुम से अच्छा कोई नहीं में मानता हु तुम भी मानो की तुम से सच्चा तुम से अच्छा कोई नहीं..
हो एक बार दुनिया को दिखा दो तुम से सब हे..इन सब से तुम नहीं..
तुम बहुत अलग हो पर गलत नहीं..
हा पर लोगो को समझ नहीं..
बस मुस्कान बिखेरो ओर चल दो अपनी दुनिया बनाने..
उदहारण बनो की ज़िन्दगी बस ऐसे जीते हे..
मन श्री

©manohar patidar #Dwell_in_possibility