Nojoto: Largest Storytelling Platform

अगर डर हो खारा हो जाने का मन में तो नदिया तू ना मि

अगर डर हो खारा हो जाने का मन में
तो नदिया तू ना मिलना सागर में

तेरी कीमत पर हर वादा नाज़ायज़
बेमन का वादा या मिलना नाज़ायज़ 
अगर डर है गुम हो जाने का मन में
तो नदिया तू ना मिलना सागर में

अगर मिलना तो सम्पूर्णता से मिलना
अधूरेपन मे मुश्किल हो जाता है जीना
अगर डर हो अपमान उपेक्षा का मन में
तो नदिया तू ना मिलना सागर में

मिल भी जाना तो ये याद रखना तू नदिया
जब तक रहना खुशी से रहना ओ नदिया
जब खुशियों से नाउम्मीद हो जाएगा ये मन
तेरे बाबा तुझे लेने भेज देंगे बदरिया

अगर डर हो खारा हो जाने का मन में
तो नदिया तू ना मिलना सागर में

 #yqbaba 
#yqdidi 
#yqquotes 
#nadia
#sagar
अगर डर हो खारा हो जाने का मन में
तो नदिया तू ना मिलना सागर में

तेरी कीमत पर हर वादा नाज़ायज़
बेमन का वादा या मिलना नाज़ायज़ 
अगर डर है गुम हो जाने का मन में
तो नदिया तू ना मिलना सागर में

अगर मिलना तो सम्पूर्णता से मिलना
अधूरेपन मे मुश्किल हो जाता है जीना
अगर डर हो अपमान उपेक्षा का मन में
तो नदिया तू ना मिलना सागर में

मिल भी जाना तो ये याद रखना तू नदिया
जब तक रहना खुशी से रहना ओ नदिया
जब खुशियों से नाउम्मीद हो जाएगा ये मन
तेरे बाबा तुझे लेने भेज देंगे बदरिया

अगर डर हो खारा हो जाने का मन में
तो नदिया तू ना मिलना सागर में

 #yqbaba 
#yqdidi 
#yqquotes 
#nadia
#sagar
jaisingh8835

Jai Singh

Bronze Star
New Creator