अगर डर हो खारा हो जाने का मन में तो नदिया तू ना मिलना सागर में तेरी कीमत पर हर वादा नाज़ायज़ बेमन का वादा या मिलना नाज़ायज़ अगर डर है गुम हो जाने का मन में तो नदिया तू ना मिलना सागर में अगर मिलना तो सम्पूर्णता से मिलना अधूरेपन मे मुश्किल हो जाता है जीना अगर डर हो अपमान उपेक्षा का मन में तो नदिया तू ना मिलना सागर में मिल भी जाना तो ये याद रखना तू नदिया जब तक रहना खुशी से रहना ओ नदिया जब खुशियों से नाउम्मीद हो जाएगा ये मन तेरे बाबा तुझे लेने भेज देंगे बदरिया अगर डर हो खारा हो जाने का मन में तो नदिया तू ना मिलना सागर में #yqbaba #yqdidi #yqquotes #nadia #sagar