Nojoto: Largest Storytelling Platform

मातृभूमि" भूमि बलिदान मांगती

मातृभूमि"
              
       भूमि बलिदान मांगती है
 यह मांगती है लाल को
 कि फिर से खेलाऊं गोद में 
 यह मांगती संतानों को 
 कि फिर से लगाऊं गले ओज में 
 यह मांगती है बाल कों 
 कि फिर से सुनाऊं गीत मैं
 यह मांगती अपने पुत्र को
 कि फिर से सुलाऊं भुजाओं में
     यह मांगती है प्राण को ...
      क्या !! दोगी तुम अपने प्राण को ?? ...
 धरा ,धरती, भूमि, पृथ्वी सब इसके नाम है
 मां भारती पर चढ़ाते नौजवान अपना प्राण है 
 यह मांगती है लहू दुश्मनों की
 क्या !! दोगे तुम इस मान को ??
      यह मांगती है प्रेम तुमसे 
         क्या !! दोगे तुम इस सम्मान को ??...
           भूमि बलिदान मांगती है।।
     यह चाहती है खेलना
     दुश्मनों के रक्त से
     यह चाहती है झूमना 
     राक्षसों के वध से 
     यह चाहती है ओढ़ लूं
     पिशाचों के चर्म को
     यह चाहती है रोर लू 
     दैत्यों के कुकर्म को 
     यह चाहती है नृत्य कर 
     दुष्टों की छाती पर 
     यह चाहती है विध्वंस कर
     दुश्मनों की भूमि पर 
           यह चाहती है लाड तुमसे
             क्या !! दोगी तुम इस प्यार को??!!
               भूमि बलिदान मांगती है।।

                रंग कवि #ऋषभ #pulwamaattack
#Indianarmy
#Martyr
#poem
मातृभूमि"
              
       भूमि बलिदान मांगती है
 यह मांगती है लाल को
 कि फिर से खेलाऊं गोद में 
 यह मांगती संतानों को 
 कि फिर से लगाऊं गले ओज में 
 यह मांगती है बाल कों 
 कि फिर से सुनाऊं गीत मैं
 यह मांगती अपने पुत्र को
 कि फिर से सुलाऊं भुजाओं में
     यह मांगती है प्राण को ...
      क्या !! दोगी तुम अपने प्राण को ?? ...
 धरा ,धरती, भूमि, पृथ्वी सब इसके नाम है
 मां भारती पर चढ़ाते नौजवान अपना प्राण है 
 यह मांगती है लहू दुश्मनों की
 क्या !! दोगे तुम इस मान को ??
      यह मांगती है प्रेम तुमसे 
         क्या !! दोगे तुम इस सम्मान को ??...
           भूमि बलिदान मांगती है।।
     यह चाहती है खेलना
     दुश्मनों के रक्त से
     यह चाहती है झूमना 
     राक्षसों के वध से 
     यह चाहती है ओढ़ लूं
     पिशाचों के चर्म को
     यह चाहती है रोर लू 
     दैत्यों के कुकर्म को 
     यह चाहती है नृत्य कर 
     दुष्टों की छाती पर 
     यह चाहती है विध्वंस कर
     दुश्मनों की भूमि पर 
           यह चाहती है लाड तुमसे
             क्या !! दोगी तुम इस प्यार को??!!
               भूमि बलिदान मांगती है।।

                रंग कवि #ऋषभ #pulwamaattack
#Indianarmy
#Martyr
#poem