Nojoto: Largest Storytelling Platform

तनिक ठहरिये कहाँ भागे जा रहे हैं? कोनो गाड़ी छुट

तनिक ठहरिये 
कहाँ भागे जा रहे हैं? 
कोनो गाड़ी छुट रहा है का? 
कुछ भी कहाँ छुटा है? 
सब स्थिर तो है, फिर काहे हरबड़ा रहे हैं ? 
महादेव सब सेट करके बैठे हैं 
महादेव पे भरोसा रखिये 
फालतू टेंशन लेकर काहे अपना बीपी बढा रहे हैं 
होगा वही जो नियति ने लिखा है 
फिर खुन अपना काहे जला रहे हैं ? 
बिहारी भी हैं और महादेव के चेला भी हैं 
तो मस्त रहिये चाहिए केतना भी पस्त रहिए 
टेंशन वेंशन छोड़िये महाराज 
और स्वस्थ रहिये 

का ठीक बोले ना?

©Ranjesh Singh #Ranjesh #Biharism
तनिक ठहरिये 
कहाँ भागे जा रहे हैं? 
कोनो गाड़ी छुट रहा है का? 
कुछ भी कहाँ छुटा है? 
सब स्थिर तो है, फिर काहे हरबड़ा रहे हैं ? 
महादेव सब सेट करके बैठे हैं 
महादेव पे भरोसा रखिये 
फालतू टेंशन लेकर काहे अपना बीपी बढा रहे हैं 
होगा वही जो नियति ने लिखा है 
फिर खुन अपना काहे जला रहे हैं ? 
बिहारी भी हैं और महादेव के चेला भी हैं 
तो मस्त रहिये चाहिए केतना भी पस्त रहिए 
टेंशन वेंशन छोड़िये महाराज 
और स्वस्थ रहिये 

का ठीक बोले ना?

©Ranjesh Singh #Ranjesh #Biharism