Nojoto: Largest Storytelling Platform

दिल धड़का है मेरा यहाँ दिल वहाँ उसका भी धड़का होगा

दिल धड़का है मेरा यहाँ
दिल वहाँ उसका भी धड़का होगा

मोहब्बत से कौन बच सका
हमारा भी शिकारी राह पर होगा

बातें कह दीं उसने यहाँ-वहाँ की
असल बात ज़रूर छिपा गया होगा

बेमौसम बरसात हो रही मुसलसल
आँखों का बाँध किसी का तो टूटा होगा

हँसा वह कुछ यूँ ज़ोर-ज़ोर से बेफिक्र
कितने ग़मों को तमाचे लगा रहा होगा

बस्ती बसने किसने,कब,कहाँ दी दिल की
बिना बसे बेघर कोई,सामान समेट रहा होगा

फुर्सत कब रही उसको,उसकी सुनने की
अतीत याद कर कोई कहीं पछता रहा होगा

पास बैठे बहुत,बातें बहुत सारी की दोनों ने
दिलों को मिलवाना शायद याद न रहा होगा..!
🌹 🌹🌹🌹

#mनिर्झरा 
दिल धड़का है मेरा यहाँ
दिल वहाँ उसका भी धड़का होगा

मोहब्बत से कौन बच सका
हमारा भी शिकारी राह पर होगा
दिल धड़का है मेरा यहाँ
दिल वहाँ उसका भी धड़का होगा

मोहब्बत से कौन बच सका
हमारा भी शिकारी राह पर होगा

बातें कह दीं उसने यहाँ-वहाँ की
असल बात ज़रूर छिपा गया होगा

बेमौसम बरसात हो रही मुसलसल
आँखों का बाँध किसी का तो टूटा होगा

हँसा वह कुछ यूँ ज़ोर-ज़ोर से बेफिक्र
कितने ग़मों को तमाचे लगा रहा होगा

बस्ती बसने किसने,कब,कहाँ दी दिल की
बिना बसे बेघर कोई,सामान समेट रहा होगा

फुर्सत कब रही उसको,उसकी सुनने की
अतीत याद कर कोई कहीं पछता रहा होगा

पास बैठे बहुत,बातें बहुत सारी की दोनों ने
दिलों को मिलवाना शायद याद न रहा होगा..!
🌹 🌹🌹🌹

#mनिर्झरा 
दिल धड़का है मेरा यहाँ
दिल वहाँ उसका भी धड़का होगा

मोहब्बत से कौन बच सका
हमारा भी शिकारी राह पर होगा