सुना है,इश्क़ कभी पूरा नहीं होता उसकी काली आँखों का रंग कभी भूरा नहीं होता सुना है,यार की निगाहों से ज्यादा,कोई कातिल नहीं होता बिना दर्द के इश्क़ कभी कामिल नहीं होता सुना है,इश्क़ वो नशा है,जो कभी कम नहीं होता यार पर सबकुछ लुटा दो फिर भी ग़म नहीं होता सुना है, फितरत-ए-इश्क में रहम नहीं होता हज़ार जख़्म मिलते हैं फिर भी कोई मरहम नहीं होता सुना है, चाहत वो भी दिल में दबा के रखते हैं जाने किस रोज़ मिलेंगे इसके लिए वो भी तड़पते हैं सुना है,चाहे दर्द मिले या हो सुकून पाया शुक्रिया करते हैं सब रब का जिसने इश्क़ से मिलवाया... © trehan abhishek #सुना_है #ishq #manawoawaratha #hindipoetry #hindishayari #yqdidi #lovestory