Nojoto: Largest Storytelling Platform

ये जो मेहमान हमारे हैं हमें जान से प्यारे हैं तहेद

ये जो मेहमान हमारे हैं
हमें जान से प्यारे हैं
तहेदिल से स्वागत इनका
मेरे दर पे पधारें हैं

आज दिन है खुशियों वाला
पहना दो इनको माला
उनके आने से घर में 
चहुं और हुआ उजियाला
सब देख रहे हैं इनको ये आंख के तारे हैं।

बड़ा अच्छा लगता है बातें इनकी सुन के
जब भाषण देते हैं लफ्जों को बुन-बुन के
इनके व्यक्तित्व से प्रेरित हुए सारे हैं

मेहमान हमारे हैं 
दिल जान से प्यारे हैं 
धन-भाग हमारे हैं
जो श्रीमान पधारे हैं

©Vijay Vidrohi #मेहमान Jitu Bagdi Rank Nameless Uttam yadav Creator Vijay Sulthan Parinita Raj "Khushboo "
ये जो मेहमान हमारे हैं
हमें जान से प्यारे हैं
तहेदिल से स्वागत इनका
मेरे दर पे पधारें हैं

आज दिन है खुशियों वाला
पहना दो इनको माला
उनके आने से घर में 
चहुं और हुआ उजियाला
सब देख रहे हैं इनको ये आंख के तारे हैं।

बड़ा अच्छा लगता है बातें इनकी सुन के
जब भाषण देते हैं लफ्जों को बुन-बुन के
इनके व्यक्तित्व से प्रेरित हुए सारे हैं

मेहमान हमारे हैं 
दिल जान से प्यारे हैं 
धन-भाग हमारे हैं
जो श्रीमान पधारे हैं

©Vijay Vidrohi #मेहमान Jitu Bagdi Rank Nameless Uttam yadav Creator Vijay Sulthan Parinita Raj "Khushboo "