गुजरा जमाना और गुजरे लोग ही याद आतें हैं, आज का मजा भी बीते कल में ही समझ आता हैं, यहाँ रिश्ता छुटने के बाद रिश्तों का मतलब समझ आता हैं, नासमझों को अक्सर वक्त बीत जाने के बाद, वक्त का कीमत नजर आता हैं, उपहार में दिया आर्शीवाद अब वस्तुओं से तौला जाता हैं। जिन्हें गुजरा जमाना याद आता हैं अक्सर उन्हें अपनों की खुशी के लिए खुद का वक्त गंवाना पड़ता हैं। और उनसे ही अक्सर उनका बीता कल पूछता हैं, जिनके लिए मुझे गंवाया, वो तुम्हारे आस पास नजर क्यों नहीं आता हैं। #respect_your_parents