दिल का मेहमान वो बन गए हैं, अब तो मेरी तो जान बन गए हैं, दिल में बस उनका ही नशा चढ़ा है, सर आंखों पे उनको सजा के रखा है, मन के तरंग में उनके ही यादों के, गीत चल रहे हैं, अब तो बसंत भी उनकी ही आने की, सौगात सुना रहे है, ये बिन मौसम बारिश जो हो रही है, उनके ही आने की खुशी में झूम उठी है, ये इंद्रधनुषी से रंग मेरे मन को भी, थोड़ा बैहला रहे है, ये साम की बेला मेरे मन को ओर उनके, करीब ले जा रही है, सपनो मे उनका ही खयाल है, रातों में भी उनकी तस्वीर मेरी परछाई मे नजर आ रही है, चलने लगे हर पल साथ मेरे है, मेरी एक अच्छी मुलाकात वो हैं, दिल का मेहमान वो बन गए हैं, अब तो मेरी तो जान बन गए हैं..!! ©Saroj Bala (Nitu Mehta) #दिल_का_मेहमान #my__saayari #lovequotes #thoughtoftheday #forhim #newlovepoetry