Nojoto: Largest Storytelling Platform

दर्द को आँखों मे अब आने की मनाही है दिल के दर पर भ

दर्द को आँखों मे अब आने की मनाही है
दिल के दर पर भी दस्तक दे लौट आई है

लबों पर जो उभरा तो फिर जग हँसाई है
साथ रहने पर मेरे,उम्रभर की रुसवाई है

दर्द ने हमसे मोहब्बत भी शिद्दत से निभाई है
थाम कर हाथ मेरा,महफ़िल मे ले आई हैं

ख़ुद को भिगोती रही अश्कों की बारिश में
बेवफ़ा दर्द ने ही हमसे वफ़ा दिखाई है

©Rooh_Lost_Soul #RoohLostSoul #roohaaniyat🌼 #nojotohindi #nojoto #dard
दर्द को आँखों मे अब आने की मनाही है
दिल के दर पर भी दस्तक दे लौट आई है

लबों पर जो उभरा तो फिर जग हँसाई है
साथ रहने पर मेरे,उम्रभर की रुसवाई है

दर्द ने हमसे मोहब्बत भी शिद्दत से निभाई है
थाम कर हाथ मेरा,महफ़िल मे ले आई हैं

ख़ुद को भिगोती रही अश्कों की बारिश में
बेवफ़ा दर्द ने ही हमसे वफ़ा दिखाई है

©Rooh_Lost_Soul #RoohLostSoul #roohaaniyat🌼 #nojotohindi #nojoto #dard